उदयपुर में कुमार विश्वास की बेटी की शादी आज होगी।सोनू निगम के गानों पर नाचे गेस्ट, विश्वास भी पत्नी संग झूमे; शाम को अग्रता-पवित्र के 7 फेरे
उदयपुर।कवि कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा आज अपने मंगेतर बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी। उनकी शादी पिछोला झील किनारे फाइव स्टार होटल लीला पैलेस में होगी। यहां पिछले 3 दिन से हल्दी-मेहंदी सहित शादी के फंक्शंस चल रहे हैं। बीती रात ग्रांड डिनर पार्टी में बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने शानदार लाइव परफॉर्मेंस दी।
उनके गानों पर कुमार विश्वास, उनकी बेटी-दामाद सहित परिजन भी जमकर नाचे। सोनू निगम ने ‘तू दे दे मेरा साथ.., अभी मुझमें कहीं.., सोनिया दिल से मिला ले दिल.., तुमको पाया है तो जैसे खोया हूं.., तुझको ही दुल्हन बनाउंगा..सॉन्ग गाकर हर किसी का दिल जीत लिया। वहां मौजूद मेहमानों ने भी उनके पसंदीदा सॉन्ग की फरमाइश की। इस मौके पर कुमार विश्वास की बेटी अग्रता और उनके मंगेतर ने ‘तुम ही तुम हो जो राहों में तुम हो निगाहों में..’ सॉन्ग पर साथ में डांस किया।
तस्वीर, कुमार विश्वास उनकी बेटी अग्रता और दामाद पवित्र की है। आज दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे।