अजमेर | श्री खाटू श्याम नवयुवक मंडल सुंदर विहार परबतपुरा की 15वीं पदयात्रा रविवार को अजमेर से खाटू के लिए रवाना होगी। यात्रा में एक हजार श्याम प्रेमी अजमेर से खाटू की पदयात्रा करेंगे। निशान लेकर चलें। अजमेर से 1000 से ज्यादा श्याम प्रेमी यात्रा पर निकले हैं।