Wed. Apr 30th, 2025
Screenshot_2025-03-01-20-19-40-621_com.whatsapp

 

 

अजमेर, एक मार्च। राजस्थान के जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने अपने अथक प्रयासों से पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के सराधना ग्राम पंचायत के ग्राम डांग सराधना में “प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन” के तहत पूर्ण कराए गए हर घर नल – हर घर जल कार्य का उद्घाटन किया। मंत्री श्री रावत ने नल खोलकर इस कार्य का विधिवत रूप से शुभारंभ किया।

 

इस अवसर पर अपने संबोधन में मंत्री श्री रावत ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प के तहत हर घर में स्वच्छ जल पहुंचाना विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि यह योजना विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट को समाप्त करने और लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने का कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की यह योजना न केवल जल संकट को दूर करने में मदद कर रही है, बल्कि यह हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में समग्र विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित करती है।

 

मंत्री श्री रावत ने ग्रामवासियों द्वारा मिले स्नेह, सम्मान और अभिनंदन के लिए उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि, “मैं हृदय से सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। आपकी सहभागिता और समर्थन ही विकास कार्यों को गति देने के लिए प्रेरित करता है।” उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और जनकल्याण के लिए वह सदैव तत्पर रहेंगे और इस दिशा में लगातार प्रयास करेंगे।

 

कार्यक्रम में ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे और मंत्री श्री रावत द्वारा किए गए इस ऐतिहासिक उद्घाटन को लेकर काफी उत्साहित थे। इस परियोजना के पूरा होने से ग्रामवासियों को स्वच्छ जल की सुविधा प्राप्त होगी, जो उनके जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लाएगी।

 

मंत्री श्री रावत ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि “जल है तो कल है” और इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन को सफल बनाने के लिए सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जाएंगे।

 

सरपंच हरिकिशन जाट, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष त्रिलोक चंद नामा, ईश्वर पडौदा सहित समस्त डांग सराधनावासी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *