Wed. Apr 30th, 2025
20250227_190505

 

              अजमेर, 27 फरवरी। फार्मर रजिस्ट्री शिविर के अन्तर्गत जिले में अब तक 39227 किसानों का पंजीकरण किया गया। इस दिन तक शिविरों में 44509 आवेदन प्राप्त हुए।

              अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती वंदना खोरवाल ने बताया कि जिले में फार्मर रजिस्ट्री कैम्प ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हो रहे है। इसके साथ-साथ सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से भी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है। शिविरों में किसानों द्वारा फार्मर रजिस्ट्री कराने पर केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ सीधा पात्रा काश्तकार को मिलना सुनिश्चित होगा।

              उन्होंने बताया कि अब तक जिले में फार्मर रजिस्ट्री शिविरों में प्राप्त 44509 आवेदनों में से 39227 किसानों का पंजीकरण हुआ। जिले में 2420 को पीएम किसान योजना, 4063 का मंगला पशु बीमा योजना, 56 को किसान क्रेडिट कार्ड, 3844 को पशु टीकाकरण, 11213 को पशु चिकित्सा उपचार, 488 को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, 37 को पालनहार योजना, 239 को पट्टे वितरण, 386 को जन्म-मृत्यु पंजीयन, 129 को खाद्य सुरक्षा लाभ, 55 को पीएम सूर्य घर योजना, 5908 को आयुष्मान कार्ड, 987 को आयुष्मान वय वंदन योजना, 5933 की ई-केवाईसी, 1488 को मृदा स्वास्थ्य कार्ड, 8828 किसानों के ऑनलाईन आवेदन, 1129 फसल बीमा पॉलिसी, 6511 मोबाईलों में राज किसान सुविधा एप, 448 नए जीएसएस सदस्य जोड़े गए तथा पालनहार के 102 पंजीकृत आवेदनों का नवीनीकरण कार्य किया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *