अजमेर। भारत की एक महिला इस समय अमेरिका के एक अस्पताल में अपनी ज़िंदगी की जंग लड़ रही है। एक रोड एक्सीडेंट की वजह से यह महिला पिछले कुछ दिनों से कोमा में है। हम बात कर रहे हैं 35 वर्षीय नीलम शिंदे (Neelam Shinde) की, जो अमेरिका में पढ़ रही है। नीलम पिछले 4 साल से अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) में पढ़ाई कर रही है और फिलहाल उसका फाइनल ईयर चल रहा है। 14 फरवरी को नीलम का रोड एक्सीडेंट हो गया। जानकारी के अनुसार एक कार ने नीलम को टक्कर मार दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इस एक्सीडेंट में नीलम गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे कई जगह फ्रैक्चर आए हैं और वह इस समय कोमा में है।