अजमेर। REET स्टूडेंट रोडवेज बसों में 5-दिन फ्री सफर कर सकेंगे: दो स्पेशल ट्रेन भी चलाई; जूते-घड़ी और चूड़ी-कंगन पहनने पर सेंटर में नहीं मिलेगी एंट्री*
*पुरुषों का ड्रेस कोड*
साधारण कुर्ता, आधी-पूरी बाजू की शर्ट, टी-शर्ट, सामान्य पैंट, लोअर, चप्पल और सैंडल
*क्या पहनकर नहीं जाएं👉🏻जूते*
*महिलाओं का ड्रेस कोड*
सलवार सूट, साड़ी, आधी-पूरी बाजू का कुर्ता, हवाई चप्पल और स्लीपर
*क्या पहनकर नहीं जाएं-*
गहने, चूड़ियां, कंगन
*ये सामान न लेकर जाएं*
मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, घड़ी, ज्वेलरी, पर्स, हैंडबैग, डायरी और अन्य समान
*ये सामान ले जा सकते हैं*
एडमिट कार्ड, नीला-काला ट्रांसपेरेंट बॉल पॉइंट पेन और वैलिड फोटो पहचान पत्र
*विशेष ध्यान रखें*
* परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र का गेट बंद हो जाएगा।
* अभ्यर्थी को दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे
*`Vacancy@Updates`*