Wed. Apr 30th, 2025
20250226_154918

अजमेर। सकल हिंदू समाज” के बैनर तले अजमेर के सभी समाजों के प्रमुख एवं सभी व्यापारिक संगठन के पदाधिकारी एवं शहर के अनेक लोग इस बैठक में सम्मिलित हुए । यह बैठक बजरंगगढ़ चौराहे के पास स्थित दिव्यदीप रेस्टोरेंट में आहत हुई । इस मीटिंग में यह तय किया गया कि शनिवार , 1 मार्च 2025 को अजमेर पूर्ण बंद रहेगा। 

 यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया मीटिंग में व्यापारिक संगठन से रमेश लालवानी , महेंद्र बंसल, दरगाह बाजार एसोसिएशन के दौलत लोगानी, कुमार लालवानी, कचहरी रोड के किशोर टेकवान, सरदार नरेंद्र पाल सिंह छाबड़ा , नाला बाजार से कृष्ण गोपाल जी ब्राह्मण समाज के प्रमुख अनिल भारद्वाज , वैश्य समाज के उमेश गर्ग एवं इस प्रकार हर जाति बिरादरी का प्रतिनिधित्व रहा। 

 अजमेर के सभी व्यापारिक संगठन का एकमत से निर्णय था कि इस वीभत्स घटना की जितनी भर्त्सना की जाए उतनी कम है । 1 मार्च को सभी व्यावसायिक केंद्र, दुकानें, स्कूल कॉलेज आदि सब बंद रहेंगे । जिन स्कूलों में परीक्षा केंद्र हैं सिर्फ उनको इस बंद से मुक्त रखा गया है । इसी प्रकार चिकित्सा एवं मेडिकल की दुका

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *