अजमेर। सिनेमा जगत में एक्टर और एक्ट्रेस का शूटिंग सेट पर करीब आना आम बात है। कई अभिनेता और अभिनेत्रियों का नाम जुड़ता रहा है। कुछ इसमें सच होता है तो कुछ महज अफवाह ही रह जाती हैं। 90 के दशक में भी कई ऐसे एक्ट्रेसेस रही हैं, जिनके प्यार के चर्चे खूब रहे हैं लेकिन, उन्हें आज तक जीवनसाथी नहीं मिला। फैंस उनकी शादी का आज भी इंतजार कर रहे हैं। इसमें तब्बू और नगमा जैसी अभिनेत्रियों के नाम शामिल हैं। इसी में से एक नाम सुष्मिता सेन का भी है। उनके नाम तो कई सेलेब्स के साथ जुड़े। 16 साल छोटे मॉडल तक को डेट किया लेकिन, प्यार अब तक नहीं मिला। ऐसे में अब 49 साल की एक्ट्रेस ने अपना मैरिज प्लान बताया है। उन्होंने इच्छा जाहिर की है कि वो शादी करना चाहती हैं।