अजमेर। महाशिवरात्रि का पावन पर्व फाल्गुन मास के कृष्णा पक्ष चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। जिस समय त्रयोदशी समाप्त होकर चतुर्दशी शुरू होता है, वह महाशिवरात्रि के पूजन का सबसे शुभ समय माना जाता है। इस साल, महाशिवरात्रि 26 फ़रवरी को को मनाया जाएगा। हालांकि, शुभ मुहूर्त के अनुसार 26 और 27 फरवरी, दोनों दिन शिव की आराधना के लिए अलग-अलग समय हैं, जिससे लोगों में महाशिवरात्रि के पूजन समय को लेकर असंजस भी है।