अजमेर। दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को उप राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान नेता विपक्ष आतिशी सहित आप के विधायकों ने जोरदार हंगामा किया। बड़ी कार्रवाई करते हुए स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने विपक्ष की नेता आतिशी और गोपाल राय समेत आम आदमी पार्टी (आप) के अन्य नेताओं को नारेबाजी करने के लिए निलंबित का दिया। सदन के पटल पर कैग की रिपोर्ट पेश कर दी गई। आतिशी समेत 12 विधायकों को पूरे दिन के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित किया गया है।