Sun. Jul 27th, 2025 6:13:15 PM
20250220_191629

 

 अजमेर, 20 फरवरी। रसद विभाग द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेण्डरों के अवैध उपयोग की सूचना पर अजमेर शहर एवं किशनगढ़ क्षेत्रा में घरेलू गैस सिलेण्डरों की धरपकड़ का अभियान चलाया गया। गुरूवार को जांच दल द्वारा 13 घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त किए गए।

 जिला रसद अधिकारी श्री नीरज जैन ने बताया कि गुरूवार को अजमेर शहर में न्यू दिल्ली जायका होटल वरूण सागर रोड पर 5, बण्टी फास्ट फूड पंचौली चौराहा रामनगर से एक एवं श्री कृष्णा डेयरी वरूण सागर रोड से 2 घरेलू एलपीजी सिलेण्डर जब्त किए गए। जांच दल द्वारा अजमेर शहर में 8 घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त कर वर्धमान इण्डेन गैस एजेन्सी को सुपुर्दगी में रखवाए गए। 

 उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जांच दल द्वारा किशनगढ़ क्षेत्रा में भी घरेलू गैस सिलेण्डर के दुरूपयोग की सूचना पर कार्यवाही करते हुए कुल 5 घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त किए गए। इसमें दिलीप साहु पुरानी मिल से 2, अरिहन्त नाश्ता भण्डार पुराना रेलवे स्टेशन रोड, त्रिपुरा बैकर्स किशनगढ एवं स्ट्रीट वेण्डर शक्ति सिंह पुरानी मिल किशनगढ़ से एक-एक घरेलू एलपीजी सिलेण्डर जब्त किए गए। जांच दल द्वारा जब्त 5 सिलेण्डर केजीएन एचपी गैस सर्विस किशनगढ़ की सुपुर्दगी में रखवाए गए। इन फर्मों का यह कृत्य एलपीजी ऑर्डर-2000 का उल्लंघन है। साथ ही ये प्रकरण ईसी एक्ट 1955 की धारा 6 ए में जिला कलक्टर के न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएंगे। 

 जांच दल में प्रवर्तन अधिकारी मीना कुमारी एवं रेणुका चतुर्वेदी, प्रवर्तन निरीक्षक श्री मुकेश बुगालिया, श्री राहुल वेदवाल, श्री मुकेश बुगालिया, श्री अतुल कुमार बड़ाया, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी श्री आमोद शुक्ला, वरिष्ठ सहायक श्री प्रकाश देवनानी थे। 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *