अजमेर, 18 फरवरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री महेन्द्र कुमार ढ़ाबी द्वारा खुली जेल किशनगढ़ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विजिटर्स कमरे की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, बैरकों की सफाई रसोई की सफाई व्यवस्था, पीने के साफ पानी की व्यवस्था, शौचालयों, स्नानागारों की सफाई एवं रखरखाव एवं सीवरेज सफाई की स्थिति का जायजा लिया गया। साथ ही कारागृहों मे निरूद्ध पुराने बंदी एवं असाध्य रोगों से पीड़ित बंदीयों के स्वास्थय के संबंध में जानकारी भी जानकारी प्राप्त की। वर्तमान में खुली जेल में 24 बंदी मौजूद हैं।
*गरीब बंदियों को वित्तीय सहायता योजना के तहत सशक्त कमेटी*
अजमेर, 18 फरवरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री महेन्द्र कुमार ढ़ाबी ने गरीब बंदियों को वित्तिय सहायता योजना के तहत सशक्त कमेटी की बैठक जरिये वीसी आयोजित की गई। एक बंदी की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने पर विचार करते हुए सशक्त कमीटी द्वारा बंदी का जुर्माना माफ किया गया।
*न्यायिक अधिकारीगण की बैठक आयोजित*
अजमेर, 18 फरवरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री महेन्द्र कुमार ढ़ाबी ने वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए तालुका विधिक सेवा समिति किशनगढ़ में न्यायिक अधिकारीगण के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के माध्यम से चैक अनादरित प्रकरणों, एन आई एक्ट प्रकरणों, पारिवारिक न्यायालय के प्रकरणों, मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण के अधिकाधिक प्रकरणों को लोक अदालत की भावना से निस्तारित करने के निर्देश प्रदान किए। बैठक में श्री संदीप आनंद, अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति, किशनगढ़ तथा सुश्री शालिनी शर्मा, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 2 किशनगढ़ एवं अधिवक्तागण भी उपस्थित रहे।