अजमेर। जयपुर में कुत्तों से बचा तो कुएं में युवक गिर गया। और रातभर कुएं में बेहोश पड़ा रहा। सुबह फोन कर बोला- कुएं से बोल रहा हूं। बचा लो युवक को निकालने कुएं के पास जमा हुआ लोग। करीब एक घंटे की मशक्कत कर घायल को रस्सी की मदद से कुएं से बाहर निकाला। जयपुर में कुत्तों के झुंड से बचने के चक्कर में युवक 50 फीट गहरे कुएं में जा गिरा