अजमेर। अजमेर में दो जगह चोरी की वारदात हुई। चोरों ने एक टी स्टॉल और पान भंडार की शॉप को निशाना बनाया। रखे 200-300 की नकदी सहित करीब दो हजार के सिगरेट गुटखे व अन्य सामान चोरी हो गए। पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौका मुआयना किया। वहीं हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाने के बाहर टी-स्टॉल के मालिक हरीश ने बताया कि सुबह पिता आए तो पता चला कि ताले टूटे हुए है और दुकान से तीन चार हजार का सामान चोरी हो गया है।