Thu. May 15th, 2025
20250212_192641

 

*केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौ

 

किशनगढ़ (अजमेर) 12 फरवरी 2025 केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री और अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने बुधवार को किशनगढ़ में आयोजित दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत की। उन्होंने समाज के प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित करने के साथ लोकदेवता तेजाजी महाराज के विशाल दर्शन महोत्सव में भी भाग लिया।

 

केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने पहले राजारेड्डी, किशनगढ़ में रेगर समाज प्रगतिशील संस्थान द्वारा आयोजित विधानसभा स्तरीय समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होकर समाज की विभिन्न प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र भेंट किए और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने संस्थान के सदस्यों और समाजबंधुओं को इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि समाज की प्रगति में शिक्षा और प्रतिभा को प्रोत्साहित करना अत्यंत आवश्यक है।

 

इसके बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने बोराड़ा स्थित वीर तेजाजी महाराज मंदिर में आयोजित 10वें राष्ट्रीय तेजा दर्शन महोत्सव-2025 में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कथा वाचिका साध्वी सूरज बाईसा के मुखारविंद से कथा श्रवण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने तेजाजी महाराज के जीवन दर्शन को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि उनका बलिदान और सत्य के प्रति निष्ठा समाज के लिए मार्गदर्शक हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *