Fri. Jul 25th, 2025 5:46:39 AM
20250208_192401

अजमेर 8 फरवरी। जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु द्वारा राजकीय बालिका गृह, शिशु गृह, लोहागल, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह, किशोर गृह एवं चाईल्ड हेल्प लाइन 1098 नारीशाला सुभाष नगर एवं परिसरों में स्थित समस्त कार्यालयों तथा संस्थाओं का निरीक्षण किया गया। बच्चों को आवश्यक परामर्श तथा कौशल विकास के साथ-साथ आत्मविश्वास विकसित करने के लिए गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए।

जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री संजय सांवलानी ने बताया कि जिला कलक्टर श्री लोक बंधु ने निरीक्षण के दौरान समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इन व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गृहों की साफ-सफाई और बालकों तथा बालिकाओं के रहने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गृहों की साफ-सफाई को संतोषजनक पाया।

जिला कलक्टर ने आवासीत बालकों तथा बालिकाओं से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की। उनके दैनिक जीवन, गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में जाना। बालकों – बालिकाओं को उन्होंने शिक्षा हेतु प्रेरित किया। बच्चों में कौशल विकास के लिए विशेष प्रयास किए जाने चाहिए। बच्चों के लिए अधिकतम अधिगम गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने राजकीय बालिका गृह एवं शिशु गृह, लोहागल संस्था में आवासित बालिकाओं एवं शिशुओं के प्रवेश एवं पुर्नवास की प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। यहां वर्तमान में संस्था में 21 बालिकाएं व 3 शिशु आवासित हैं। शिशु गृह से अब तक 67 बच्चों को दत्तक ग्रहण में दिया जा चुका है। इसमें से 6 बच्चों को इन्टरनेशनल एडोप्शन में दिया गया है। वर्तमान में शिशु गृह में 3 बच्चे आवासित हैं। संस्था की समस्त व्यवस्थाएं उत्तम पाई गई। 

 राजकीय सम्प्रेण गृह, किशोर गृह, नारीशाला सुभाष नगर संस्था में आवासित बालकों की प्रवेश एवं पुर्नवास की प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। वर्तमान में किशोर गृह संस्था में 4, बालक सम्प्रेक्षण गृह में 22, अभिरक्षा गृह में 16 बालक है। उपेक्षित 4 बालकों को संस्था में अलग भवन में शिफ्ट किया जाए। आवासित बालकों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की गई। उनके दैनिक जीवन, गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी ली गई। बालकों को शिक्षा एवं स्किल डेवलपमेंट हेतु प्रेरित किया।

उन्होंने चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 नारीशाला सुभाष नगर के निरक्षण के दौरान कन्ट्रोल रूम 1098 से आने वाली कॉल्स व मामलो में टीम के द्वारा किए जाने वाले हस्तक्षेप की प्रक्रिया जानी। चाइल्ड हेल्प लाइन पर आने वाले मामलों की विस्तार से जानकारी ली गई। उनसे सम्बन्धित सभी दस्तावेजों की जाँच की गई।

निरीक्षण के दौरान अधीक्षक बालिका गृह एवं शिशु गृह लोहागल सुश्री रेखा मेघवाल, अधीक्षक राजकीय सम्प्रेक्षण गृह श्री अभिषेक गुजराती एवं समन्वयक सुश्री वनिता पंवार चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पुरानी नारीशाला तथा कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *