अजमेर। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मोहन थनवार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। आज बोर्ड की ओर से पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मृतक के बेटे करण कुमार ने बताया कि उसके पिता मोहन थनवार सोमवार शाम को पुराने नगर परिषद कार्यालय गए थे। कार्यालय में उनका ऑफिस भी अलग है, लेकिन देर रात तक घर लौट कर नहीं आए थे। सफाई कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी का शव संदिग्ध हालत में मिला है। जिसके बाद मर्डर की आशंका को लेकर बवाल मच गया है। परिजनों की ओर से हत्या की आशंका जताई जा रही है।