Wed. Apr 30th, 2025
20250201_193014

अजमेर।  विधायक श्रीमती अनीता भदेल ने आज केन्द्र सरकार के आए बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आज जो बजट पास हुआ है वो निश्चित रुप से विकसित भारत के साथ ही विकसित राजस्थान के सपनो को पूरा करने वाला बजट है। 12 लाख रुपए तक की आय को टैक्स मुक्त’ करने का निर्णय मध्यम वर्ग और वेतनभोगी लोगों के लिए एक बड़ा कदम है। टैक्स में कटौती से लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी, जिससे अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। नोकरी पैशा व्यक्तियों के लिए इस बजट में उनकी उम्मीदो को पुरा किया है लम्बे समय से टेक्स मुक्त करने की मांग चल रही थी।  

रोजगार और युवाओं के लिए अवसर स्टार्टअप्स और नई कंपनियों को प्रोत्साहन देने के लिए ’सब्सिडी और कर छूट’ का प्रावधान किया गया है।  

 

व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास कार्यक्रमों’ पर अधिक फोकस किया गया है, जिससे युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे।

उन्होने कहा कि यह बजट कृषि, ग्रामीण विकास, मध्यम वर्ग और उद्योग के लिए एक संतुलित और विकासोन्मुखी बजट है। इसमें किसानों की आय बढ़ाने, कृषि क्षेत्र को सशक्त करने, ग्रामीण बुनियादी ढांचे में सुधार करने और आम जनता के जीवन स्तर को ऊपर उठाने की प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से झलकती है।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है, और यह बजट उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस विकासोन्मुखी बजट के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी का आभार व्यक्त करते हुए यह आशा करती हूँ कि यह बजट हमारे देश के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *