Wed. Apr 30th, 2025
20250131_195608

 

             अजमेर, 31 जनवरी। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पंच गौरव से सम्बन्धित कार्यों के प्रस्ताव बनाने के लिए जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक खन्ना ने पंच गौरव को पहचान दिलाने में हुई प्रगति से अवगत कराया। 

 जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने कहा कि सरकार प्रत्येक जिले के विशिष्ठ पहचान वाले प्रतीकों का चुनाव कर पंच गौरव के माध्यम से वैश्विक स्तर तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है । इसके अन्तर्गत जिले में फसल के रूप में गुलाब, पेड़ के रूप में नीम, उत्पाद के रूप में ग्रेनाइट एवं मार्बल, पर्यटन स्थल के रूप में पुष्कर तथा खेल के रूप में कब्बडी को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई है। इसमें समस्त पंच गौरव के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश प्रदान किए गए।  

 उन्होंने कहा कि कबड्डी को प्रोत्साहित करने के लिए विस्तृत योजना बनाई जाए। जिले की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए उनकी पहचान करना आवश्यक है। इसके लिए विभिन्न स्तरों पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिताओं के माध्यम से चयनित प्रतिभाओं को तराशने के लिए अकेडमी में आवासीय प्रशिक्षण की व्यवस्था प्रस्तावित है। इस सम्बन्ध में विस्तृत प्रस्ताव आगामी सप्ताह तक तैयार होंगे। 

 उन्होंने कहा कि जिले में पेड़ के रूप में नीम का चयन किया गया है। आगामी मानसून में नीम का अधिकतम रोपण सुनिश्चित किया जाएगा। सार्वजनिक स्थानों एवं भूमि पर नीम का सघन वृक्षारोपण किया जाएगा। पौधारोपण के पश्चात उसके पेड़ बनने तक सार संभाल भी सुनिश्चित की जाएगी। यह कार्य अन्य विभागों एवं योजनाओं के साथ कन्वर्जन्स करके करवाने के प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे। 

 उन्होंने कहा कि जिले में गुलाब की फसल को प्रोत्साहित करने की योजना है। गुलाब के बुवाई क्षेत्राफल को बढ़ाने के लिए किसानों के साथ गतिविधियां आयोजित होगी। गुलाब के उत्पादों को आगे बढ़ाने के सम्बन्ध में कृषक उत्पादक संघ (एफपीओ) के प्रतिनिधियों के साथ भी चर्चा की गई। लघु गुलाब उत्पादक किसानों को कीटनाशक का विकल्प उपलब्ध कराने, प्रसंस्करण उपकरण उपलब्ध कराने, निर्यात, पैकेजिंग एवं मार्केटिंग का प्रशिक्षण दिलाने के बारे में भी प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे। 

 उन्होंने कहा कि मार्बल एवं ग्रेनाइट को विशिष्ठ उत्पाद के रूप में स्थापित करने के लिए हितधारकों के साथ चर्चा की जाएगी। इनसे विभिन्न सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। हितधारकों एवं उत्पादों का डाटा बैंक तैयार किया जाएगा। सम्पूर्ण मार्बल उद्यम का प्रतिनिधित्व करने वाली सामग्री की ईआईसी सुनिश्चित करने के लिए हितधारकों का सहयोग लिया जाएगा। 

 उन्होंने कहा कि पुष्कर का विकास विशेष पर्यटक स्थल के रूप में किया जाएगा। पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए विकास कार्यों का चिह्नीकरण किया जाएगा। नगर परिषद पुष्कर के साथ भी कार्यो की रूपरेखा साझा की जाएगी। विकास कार्यो के साथ-साथ पुष्कर के सौंदर्यीकरण के भी प्रस्ताव बनाए जाएंगे। पुष्कर में जनसुविधाएं भी विकसित होगी। 

 इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती वन्दना खोरवाल सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *