अजमेर। जयपुर जैसा भीषण अग्निकांड अब राजस्थान के अजमेर जिले से सामने आया है। बुधवार को अजमेर के किशनगढ़ में दो ट्रेलरों की टक्कर के बाद भीषण आग लग गई। आग की तेज लपटों ने देखते ही देखते दोनों वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। हाई पर ट्रेलर में लगी भीषण आग को देखते हुए इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर अग्निशमन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शुरुआती जानकारी में इस भीषण हादसे में दो लोगों के जिंदा जलने की जानकारी सामने आई है।