Fri. May 2nd, 2025
20250127_163117

अजमेर। भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को सोमवार को ICC महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया। भारत की उप-कप्तान मंधाना ने वनडे में अपने करियर के नए मानक स्थापित किए, उन्होंने 2024 में 13 पारियों में 747 रन बनाए। मंधाना ने 2024 में वनडे में सबसे अधिक रन बनाए। उनके बाद लॉरा वोल्वार्ड्ट (697), टैमी ब्यूमोंट (554) और हेले मैथ्यूज (469) आती हैं। स्मृति इस साल भी शानदार फॉर्म में हैं। इससे पहले, 2018 में भी स्मृति ICC Women’s ODI Cricketer of the Year चुनी गईं थीं। पिछले साल श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू को ये सम्मान मिला था। 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *