Thu. May 1st, 2025
20250127_195437

 

 

                 अजमेर, 27 जनवरी। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने आरएसआरडीसी को निर्देश दिए हैं कि ऎलीवेटेड रोड पर बनाई जा रही सड़क वॉल टू वॉल बनाई जाए। सड़क का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूरा किया जाए। जहां जरूरत हो वहां सीमेन्ट कंक्रीट भी उपयोग में लिया जाए। आमजन एवं दुकानदारों को एक मजबूत एवं सुव्यवस्थित सड़क मिलनी चाहिए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

                 विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने सोमवार को मार्टिण्डल ब्रिज से क्लॉक टॉवर होते हुए ऎलीवेटेड रोड़ के नीचे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। श्री देवनानी ने स्वयं पैदल चलकर ऎलीवेटेड रोड़ के नीचे क्लॉक टॉवर से मार्टिण्डल ब्रिज तक दोनाें तरफ की सड़कों का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क को वॉल टू वॉल बनाने के लिए आरएसआरडीसी के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि दीवार और सड़क के बीच गैप रहने से समस्या वैसी की वैसी रह जाएगी। आमजन को पूरी सड़क नहीं मिली तो अतिक्रमण हटाने और सड़क चौडी करने का कोई फायदा नहीं होगा। अधिकारी सड़क, नाला और दुकानों की दीवार के बीच वास्तविक स्थिति का आकलन कर इस तरह से सड़क बनाएं कि कहीं पर कच्ची जमीन या नालें की दीवार दिखाई ना दे। आवश्यकता होने पर ब्लॉक भी लगाए। 

                 श्री देवनानी ने कहा कि ऎलीवेटेड रोड़ का पानी नीचे की सड़कों को नुकसान नहीं पहुंचाए। इसके लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं होनी चाहिए। ऎलीवेटेड रोड़ के पानी को सीधा ड्रेनेज में ही डालने के लिए पाईप लाईन लगाए जाए। बारिश से नीचे की रोड़ भी क्षतिग्रस्त नहीं होनी चाहिए। सड़क पर पानी इक्ट्ठा ना हो इस प्रकार ढलान दिया जाए। सड़कों की मोटाई निर्धारित मानकों के अनुसार होनी चाहिए। इसकी मॉनिटरिंग अधिकारी लगातार करेंगे। गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं होगा। 

                 श्री देवनानी ने मार्टिण्डल ब्रिज से क्लॉक टॉवर तक पूरी सड़क का पैदल चलकर जायजा लिया। उन्होंने रेलवे स्टेशन, रेलवे गोदाम, केईएम गेस्ट हाऊस, मोइनिया ईस्लामिया स्कूल, बाटा चौराहा सहित प्रत्येक पॉइन्ट को देखा एवं अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण दोनों तरफ यथा शीघ्र कार्य किया जाएं ताकि लोगों को महीनों से हो रही परेशानी से निजात मिल सके। उन्होंने नगर निगम एवं आरएसआरडीसी को निर्देश दिए कि सीवरेज एवं नाले की सफाई भी तुरन्त करवा ली जाए। गौरतलब है कि ऎलीवेटेड रोड़ के नीचे सड़क निर्माण कार्य लम्बे समय से अटका हुआ था। रोजाना हजारों लोगों को परेशानी झेलनी पड रही थी। 

                 स्थानीय व्यापारिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने श्री देवनानी का स्वागत कर विकास कार्य के लिए आभार जताया। इस अवसर पर आरएसआरडीसी की अधिशाषी अभियंता चारू मित्तल, श्री प्रकाश बसंल, श्री अशोक मद्गल, श्री बलराम हरनानी, श्री धर्मेन्द्र सिंह, श्री बालेश गोयल सहित स्थानीय नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *