अजमेर। सांवलिया सेठ मंदिर में रविवार को एक भक्त ने चांदी से बना रावण का पुतला भेंट किया। यह भक्त दशहरा मेलों के लिए रावण के पुतले बनाता है। पिछले साल निंबाहेड़ा मेले में उसे बारिश के कारण पुतले खराब होने का अंदेशा था। उसने भगवान से बारिश रुकवाने की मन्नत मांगी थी। 3 घंटे तक बारिश रुकी रही और मेला पूरा हुआ। मन्नत के अनुसार उसने 141 ग्राम चांदी का रावण बनाकर सांवरा सेठ को भेंट किया। मंदिर मंडल के सदस्य संजय मंडोवरा ने बताया- चित्तौड़गढ़ के बड़ी सादड़ी क्षेत्र के रहने वाले छोटूलाल वाल्मीकि (51) रविवार शाम चांदी का रावण लेकर सांवरा सेठ के दरबार में पहुंचे। रावण को मंदिर मंडल के सदस्य के हाथों में दिया। इसके बदले में उनको रसीद काट कर दी गई। परंपरा के अनुसार उपरणा ओढ़ाकर भक्त का स्वागत किया