अजमेर। जोधपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब दो मासूम बच्चों के शव फंदे से लटके मिले। दोनों बच्चे स्कूल के बाद घर नहीं लौटे थे, जिसके बाद से परिजन उनकी तलाश कर रहे थे। अब दो दिन बाद लापता बच्चों के शव मिलने से मातम पसर गया है। यह घटना जिले के बोरानाडा थाना इलाके की है। दो दिन पहले जब बच्चे स्कूल जाने के बाद लापता हुए तो परिजनों ने आसपास काफी तलाश की और बच्चों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की। लेकिन काफी तलाश के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजनों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।