अजमेर। साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘स्काई फोर्स’ 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस मूवी में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया लीड़ रोल में दिखाई दिए हैं। वहीं, सारा अली खान और निमरत कौर भी फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म देखने के बाद लोगों ने स्टार्स के अभिनय की खूब तारीफ की। वहीं, खिलाड़ी कुमार की यह मूवी इस साल की सबसे बड़ी ओपनर रही है।
‘स्काई फोर्स’ में अभिनेता अक्षय कुमार ने विंग कमांडर कुमार ओम आहूजा का किरदार निभाया है। एक तरफ ओपनिंग डे पर फिल्म को अच्छी शुरुआत मिली, तो दूसरे दिन इस मूवी के कलेक्शन में भारी उछाल देखने को मिला है।