अजमेर। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र बुढिय़ा पर 20 वर्षीय युवती से दुष्कर्म करने के आरोप लगे हैं। बुढ़िया पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भजन लाल के पुत्र पूर्व कुलदीप बिश्नोई के साथ विवादों के कारण सुर्खियों में आए थे। हिसार पुलिस ने उनके खिलाफ युवती से चंडीगढ़ व जयपुर में कई बार दुष्कर्म करने और विरोध करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
आरोप है कि युवती ऑस्ट्रेलिया जाना चाहती थी। उसके परिजन देवेंद्र बुढिय़ा से मिले तो उसने समाज की तरफ से मदद करने का आश्वासन देकर लड़की को आईलेट्स के कोर्स के बहाने चंडीगढ़ और जयपुर बुलाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया।