अजमेर, 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस के समारोह में आमजन से उत्साह पूर्वक भाग लेने की अपील जिला प्रशासन द्वारा की गई है। जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने बताया कि गणतंत्र दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है। इसका जिला स्तरीय समारोह स्थानीय पुलिस लाईन मैदान में आयोजित होगा। इसमें आमजन को उत्साह पूर्वक भाग लेना चाहिए। प्रशासन द्वारा आगन्तुकों के लिए बैठक व्यवस्था की गई है।