अजमेर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में परिवहन विभाग में तैनात सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के 10 से ज्यादा ठिकानों पर ACB की टीम ने छापेमारी की है. एसीबी की टीम ने गुरुवार (23 जनवरी) को उत्तर प्रदेश से लेकर राजस्थान तक कई ठिकानों पर छापेमारी कर करोड़ों की संपत्ति का खुलासा किया है. बताया जाता है कि RTO ऑफिसर रिश्वत के पैसों से धनकुबेर बन चुका था।