अजमेर। अमूल ने देश भर में एक लीटर दूध की कीमत में कटौती की है। हर लीटर पर 1 रुपये दूध की कीमत कम की गई है। गौरतलब है कि काफी समय के बाद दूध के रेट में कमी की गई है। पिछले कुछ समय में सभी कंपनियों ने दूध के भाव में इजाफा किया था। अब अमूल के द्वारा दूध के दाम में कटौती करने से अन्य कंपनियों पर भी मिल्क रेट को घटाने का दबाव बढ़ेगा।