Thu. Jan 23rd, 2025
Screenshot_20250123-181844_WhatsApp

 

              अजमेर, 23 जनवरी। बजट पूर्व चर्चा में हितधारकों से सुझाव लेने के लिए संभाग स्तरीय बैठकें आयोजित की जा रही है। 

अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी ने बताया कि बजट 2025-26 के लिए संभाग स्तर पर बजट पूर्व चर्चा की जा रही है। इसके अन्तर्गत विभागों के हितधारकों, प्रतिनिधियों, संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सुझाव प्राप्त करने की कार्यवाही जारी है। अजमेर संभाग के नागौर, ब्यावर, टोंक एवं अजमेर जिलों के विभिन्न विभागों से जुडे़ हितधारकों से बजट पूर्व चर्चा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के जयपुर रोड़ स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में बैठक आयोजित की जा रही है। ये बैठकंे आगामी 25 जनवरी तक होंगी। इनका आयोजन दो पारियों  में किया जाएगा। 

             उन्होंने बताया कि गुरुवार को बजट पूर्व चर्चा सत्रों का शुभारम्भ हुआ। गुरुवार को प्रथम सत्र में श्रम विभाग तथा जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के हितधारकों के साथ बजट पूर्व चर्चा हुई। इसमें औद्योगिक संघों के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने सरकार से बजट के सम्बन्ध में अपनी अपेक्षाओं से अवगत कराया। राजस्थान उद्यम प्रोत्साहन योजना के बारे में चर्चा की गई। क्षेत्रा में उद्यम विकास की संभावनाओं पर सुझाव प्राप्त हुए। श्रम विभाग से जुड़े हितधारकों के साथ द्वितीय सत्रा में बजट पूर्व चर्चा की गई। इसमें श्रमिक संघों के प्रतिनिधियों ने श्रमिक हित में सरकार को कई सुझाव दिए।  

             उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रथम सत्रा में ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज के बारे में चर्चा होगी। इस दिन द्वितीय सत्रा में किसानों, पशुपालकों एवं डेयरी क्षेत्रा से जुड़े व्यक्ति एवं संस्थाएं अपने विचार रखेंगे। इसी प्रकार शनिवार 25 जनवरी को प्रथम सत्रा महिलाओं, युवाओं, विद्यार्थियों एवं खेल से संबन्धित होगा। द्वितीय सत्र में गैर सरकारी संस्थाओं के साथ बजट पूर्व चर्चा होगी। इसमें उपभोक्ता सम्बन्धी मामलों के विशेषज्ञ भी अपने विचार व्यक्त करेंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *