अजमेर। केसरगंज स्थित दुकानों के छज्जे गिरने से हुआ हादसा है। अचानक सुबह 7.30 बजे भरभरा कर गिरे आधा दर्जन दुकानों के छज्जे,
मामले की सूचना मिलते ही पार्षद भारती श्रीवास्तव मौके पर पहुंची, हलवाई की दुकान पर काम करने वाला मजदूर हुआ घायल, जर्जर अवस्था में होने के कारण अचानक नीचे गिरे दुकानों के छज्जे, अवल की सूचना पर क्लॉक टावर थाना पुलिस और नगर निगम की टीम भी पहुंची मौके पर,
घायल को जेएलएन अस्पताल ले जाया गया
![]()