अजमेर। राजस्थान में सरकारी नौकरियों में भर्ती के दौरान फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करने वाले आरोपियों के खिलाफ बड़ा एक्शन हुआ है। सोमवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 129 PTI शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया। 129 PTI जो फर्जी डिग्रियों के जरिए नौकरी प्राप्त कर चुके थे। इन शिक्षकों ने करीब 16 महीनों तक सरकारी स्कूलों में शारीरिक शिक्षक (PTI) के रूप में काम किया था। शिक्षा विभाग की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है, जिससे यह साफ हो गया कि इन शिक्षकों ने धोखाधड़ी के जरिए सरकारी नौकरी प्राप्त की थी। इस मामले में शिक्षा विभाग और कर्मचारी चयन बोर्ड ने कड़ा निर्णय लिया है।