अजमेर। गरियाबंद जिले के भालुडिग्गी की पहाड़ियों में हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 20 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं अभी तक जंगल में रूक-रूक कर फायरिंग हो रही है। पुलिस के सूत्र बता रहे हैं कि मृत नक्सलियों का आंकड़ा देर शाम तक और बढ़ सकता है। बताया गया कि जवानों ने ड्रोन की मदद से जंगल में छिपे नक्सलियों का पता लगाया और एक एक कर ढेर किया।