अजमेर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की हालिया टिप्पणी को लेकर मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने विधानसभा चुनावों का हवाला देते हुए चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर सवाल खड़े किए थे। राहुल ने कहा कि उनकी लड़ाई सिर्फ भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से नहीं, बल्कि इंडियन स्टेट से भी है। इस बयान को लेकर राहुल के खिलाफ गुवाहाटी के पान बाजार पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है।