अजमेर। राष्ट्रीय स्वाभिमान के जन जागरण के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का विशाल पथ संचलन 19 जनवरी को अजमेर में आयोजित किया गया।
यह पथ संचलन संघ के शताब्दी वर्ष के तहत आयोजित किया गया। पथ संचलन के लिए स्वयंसेवक सुबह 9:30 बजे तोपदड़ा स्थित स्कूल के मैदान पर संघ की गणवेश में एकत्र हुए। यहां से घोष की मधुर धुन के साथ पथ संचलन शुरू किया। संचलन का मार्ग तोपदड़ा रेलवे फाटक से होते हुए सूचना केंद्र चौराहा, आगरा गेट नया बाजार चौपड़, कड़क्का चौक, धानमंडी, दरगाह बाजार, नला बाजार, मदार गेट, क्लॉक टावर, पुलिस स्टेशन, स्टेशन रोड, गांधी भवन, कचहरी रोड तक जाएगा और अंत में फिर तोपदड़ा स्कूल मैदान पर संपन्न हुआ।