अजमेर। भीख मांगने वाले ने खरीदा 1 लाख 70 हजार का iPhone, वीडियो वायल हो रहा है। राजस्थान के अजमेर में भीख मांगने वाले युवक के हाथ में दिखा iPhone 16 Pro Max, पूछने पर उसने बताया कि 1 लाख 70 हजार में फोन खरीदा है। जब उससे पूछा गया कि पैसे कहां से आए तो जवाब मिला- मांग कर