अजमेर, 18 जनवरी। माखुपुरा स्थित राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विभाग के उप निदेशक श्री अनिल कुमार शर्मा, आरएसएलडीसी के जिला समन्वयक श्री निखिल बत्रा एवं उपाचार्य श्रीमती गामिनी शर्मा के आतिथ्य में राष्ट्रीय युवा सप्ताह का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। विविध प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में समूह अनुदेशक श्री ओम प्रकाश शर्मा, श्री रविन्द्र सिंह रावत, श्री राधेश्याम, सुश्री भावना सिंगोदिया, श्रीमती मोनिका तंवर एवं समस्त अतिथि अनुदेशकों का रहा। संस्थान के सहायक निदेशक श्री शैलेन्द्र माथुर ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में छात्राओं द्वारा स्वनिर्मित उत्पादों को विक्रय भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री भारती ने किया।