अजमेर। एक महीने पहले जयपुर के भांकरोटा में एलपीजी टैंकर में हुए ब्लास्ट की घटना को शायद ही कोई भुला पाया हो। जी हां, वही ब्लास्ट और अग्निकांड वाला हादसा जिसमें 20 लोगों की जान चली गई थी। चार लोग जिंदा चल गए थे और गंभीर रूप से झुलसे 16 लोगों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस हादसे के पीछे एनएचएआई की बड़ी लापरवाही सामने आई थी। लापरवाही इसलिए कह रहे हैं कि नेशनल हाईवे के जिस कट से यू-टर्न लेते समय हादसा हुआ। वह कट नियम विरुद्ध बना हुआ था।