अजमेर। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का एलान शनिवार को हो गया है। टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया। जिसमें भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है। चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी को होगा और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। अधिकांश मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे, लेकिन टीम इंडिया के मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेले जाएंगे।