अजमेर। सैफ अली खान पर हमले की खबर ने हर किसी को चौंकाकर रख दिया। देर रात एक चोर ने घर में घुसकर सैफ पर हमला किया, जिसमें एक्टर गंभीर रूप से घायल हुए। हमले के बाद सैफ लीलावती अस्पताल में भर्ती है, जहां उनकी सर्जरी हुई। उनकी हालत स्थिर है। दूसरी ओर मुंबई पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इसके लिए 10 टीमें भी बनाई गई। वहीं, आरोपी की पहचान भी हो गई।