Sun. May 4th, 2025
20250117_190618

 

       अजमेर, 17 जनवरी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को वर्चुअली स्वामित्व योजना के तहत पट्टे मय प्रोपर्टी पार्सल वितरण एवं लाभार्थियों के संवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। जिला परिषद्-अजमेर के तत्वाधान में 18 जनवरी को जिला स्तरीय वर्चुअली कार्यक्रम एवं स्वामित्व योजना प्रशिक्षण का आयोजन प्रातः 11 बजे से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जयपुर रोड़ कार्यालय के सभागार में किया जाएगा। 

       जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती अपूर्वा परवाल ने बताया कि स्वामित्व योजनान्तर्गत अजमेर जिला परिषद् के क्षेत्राधीन आबादी ग्रामों मे माह अप्रेल 2022 से प्रक्रियाधीन है। अजमेर जिले मे कुल 1102 राजस्व आबादी ग्राम है। इनका प्रथम चरण ड्रोन सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है। सर्वे उपरान्त जिला परिषद् के क्षेत्राधीन आबादी ग्रामों में लगभग 61 हजार प्रोपर्टी पार्सल एवं पट्टों का वितरण किया जा चुका है। शनिवार 18 जनवरी के जिला स्तरीय कार्यक्रम मे जिला परिषद् के क्षेत्राधीन आबादी ग्रामों में 6 हजार 800 प्रोपर्टी पार्सल एवं पट्टों का वितरण किए जाएंगे। इनका वितरण प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम के पश्चात जिला परिषद्-अजमेर द्वारा संबंधित लाभार्थियों को किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न जन प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण क्षेत्रा के लोगों को संपत्ति मालिक का अधिकार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल 2020 को स्वामित्व योजना शुरू की थी।

 

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *