अजमेर। जैसलमेर में प्रवासी पक्षियों के बीच बर्ड फ्लू का खतरा गहराता जा रहा है। फलोदी के खीचन में पहला मामला सामने आने के बाद अब जैसलमेर में भी लगातार कुरजां पक्षियों की मौत हो रही है। गुरुवार को देगराय ओरण क्षेत्र के लखमणा तालाब और झिनझिनयाली क्षेत्र के गजसिंह का गांव में एक-एक कुरजां मृत पाई गई। जिले में अब तक मृत कुरजां की संख्या 28 हो चुकी है। वन विभाग और पशुपालन विभाग की टीम ने इन पक्षियों के शवों को सरकारी प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षित तरीके से दफनाया है। इससे पहले 11 जनवरी को देगराय ओरण क्षेत्र के लूणेरी तालाब में 6 कुरजां पक्षी मृत मिले थे। इसके बाद 12 जनवरी को 2 और 13, 15 और 16 जनवरी को क्रमशः 2, 3 और 1 कुरजां मृत मिली। सभी मृत पक्षियों के विसरा को जांच के लिए भोपाल स्थित निषाद लैब भेजा गया, जहां रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई।