अजमेर, 17 जनवरी। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री महेन्द्र कुमार ढ़ाबी द्वारा खुला कारागृह किशनगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। साथ ही कारागृहों मे निरूद्ध पुराने बंदी एवं असाध्य रोगों से पीड़ित बंदीयों के साथ वार्ता कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की। वृद्ध एवं मरणासन्न बीमारियांे से ग्रस्त बंदियों के स्वास्थ्य संबंधी दवाएं एवं देखभाल हेतु किए जा रहे कार्याें की कारागृह अधिकारियों एवं चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की। कारागृह की व्यवस्थाओं को देखते हुए साफ-सफाई के निर्देश प्रदान किए गए।
चंचल केयर होम बालगृह के निरीक्षण के समय शौचालयों की सफाई की स्थिति का जायजा लिया गया। दैनिक स्वास्थ्य देखभाल के लिए स्टाफ नर्स संस्था में कार्यरत है। साथ ही प्राथमिक उपचार किट, रसोई मंे अग्निशामक यंत्रा एव गर्मियो में कूलर की व्यवस्था है। काउसंलिग हेतु परामर्शदाता की नियुक्ति की गई है। निरीक्षण के समय बालगृह मंे कुल 22 बालक आवासरत है।