अजमेर। जोधपुर की जेल में पिछले 11 साल से बंद आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू को मंगलवार रात को जमानत मिल गई। वह देर भगत की कोठी स्थित आरोग्यम अस्पताल से निकलकर जोधपुर के पाल गांव स्थित अपने आश्रम पहुंचा।
इस दौरान उसके अनुयायियों में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी लोग हाथ में फूल-माला और आरती की थाली लिए अस्पताल के बाहर खड़े थे। उन्होंने 86 वर्षीय आसाराम की आरती उतारी।