अजमेर। एक दिवसीय प्रवास पर अजमेर पहुंचे शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने आज पंचायत समिति किशनगढ़ की ग्राम पंचायत उदयपुर कलां का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री दिलावर ने गांव में कचरे से अटी पड़ी नालियों और उनसे सड़क पर बहते गंदे पानी को देखकर नाराजगी जाहिर की।
मंत्री ने मौके पर मौजूद ब्लॉक विकास अधिकारी श्रीमती रेखा मीणा से पूछा कि सफाई कितने महीने से नहीं हुई। सरकार इस ग्राम पंचायत को प्रतिवर्ष 12 लख रुपए सफाई के लिए देती है,फिर सफाई क्यों नहीं होती? वह पैसा कहां जा रहा है?
मंत्री श्री दिलावर ने गांव वालों से भी पूछा की सफाई कब हुई थी? जिस पर ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 5 महीने से गांव में सफाई नहीं हुई है।
इस पर श्री मदन दिलावर ने बी डी ओ श्रीमती रेखा मीणा को निर्देश दिए की जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें। और पंचायत के गांव में नियमित सफाई की व्यवस्था करे।