अजमेर। नामांकन से पहले दोनों नेताओं ने वाल्मीकि मंदिर जाकर पूजा की तो इसके बाद पदयात्रा करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर तक पहुंचे। नामांकन से पहले अरविंद केजरीवाल और प्रवेश वर्मा ने पदयात्रा के जरिए अपनी ताकत का प्रदर्शन भी किया। दोनों ही नेताओं की कोशिश यह संदेश देने की थी कि जनता का समर्थन उनके साथ है। भीड़ किसके साथ अधिक थी यह कहना तो मुश्किल हैं। आप खुद वीडियो देखकर इसका अनुमान लगाइए। हालांकि, यह साफ है कि नई दिल्ली सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प होने जा रहा है।