अजमेर, 15 जनवरी। जिला स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2024-25 का आयोजन अरबन हाट वैशाली नगर में गुरूवार 16 जनवरी से 25 जनवरी तक किया जा जाएगा। संभाग खादी अधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी का समय दोपहर 11 बजे से सांय 8 बजे तक रहेगा। प्रदर्शनी में राज्य सरकार तथा भारत सरकार के द्वारा राज्य निर्मित खादी वस्त्रों पर 50 प्रतिशत तक विशेष छूट दी जाएगी। खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में अजमेर संभाग के जिलांे अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, टोंक की खादी ग्रामोद्योग संस्था अथवा समितियां व ग्रामोद्योगी ईकाईयां भाग लेगी। खादी वस़्त्रों में लेडीज, जेण्ट्स, ऊनी शाॅल, जाकिट, कोट, कुर्ता, शर्ट एवं सूती पाॅली खादी में लेडिज अथवा जेण्ट्स रेडीमेड वस्त्रा उत्पादों का प्रदर्शन एवं बिक्री होगी। ग्रामोद्योगी उत्पादों में विशेषकर सभी प्रकार के मसाले, आंवला, केण्डी, गुलकंद, मुरब्बा, तिलकुट्टा, ड्राई फू्रट्स व आयुर्वेदिक औषधियों का प्रदर्शन एवं बिक्री होगी। साथ ही प्रदर्शनी में जम्मू कश्मीर की खादी ग्रामोद्योग संस्थाएं एवं ग्रामोद्योगी ईकाईयां भी भाग लेंगी।