अजमेर। मकर संक्रांति पर तीर्थ में स्नान करने, हवन पूजन और दान-पुण्य का विशेष महत्व है। यही वजह है कि तीर्थराज पुष्कर में सुबह से ही तीर्थ यात्रियों का सरोवर के 52 घाटों पर आना जाना लगा हुआ है। तीर्थ यात्री सरोवर में आस्था की डुबकी लगाकर पुष्कर राज की पूजा अर्चना कर श्रद्धा के अनुसार दान पुण्य कर रहे हैं। वहीं, पुष्कर के वराह मंदिर में स्थित धर्मराज की पूजा अर्चना करने के लिए भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।