Tue. Jan 14th, 2025
20250113_203738

 

             अजमेर, 13 जनवरी। शिक्षा मंत्राी मदन दिलावर मंगलवार को प्रातः 11 बजे श्रीनगर पहुंचेंगे। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्राी श्री मदन दिलावर श्रीनगर के खेड़ा में नवनिर्मित श्री चंदनमल रामनारायणी राठी राजकीय (प्रवेशिका) संस्कृत विद्यालय का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी होंगे। स्वागतकर्ता के रूप में नसीराबाद विधानसभा क्षेत्रा से विधायक श्री रामस्वरूप लम्बा उपस्थित रहेंगे। विद्यालय भवन का निर्माण राठी परिवार द्वारा 2 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से करवाया गया है। इस अवसर पर शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्राी श्री मदन दिलावर की प्रेरणा से राठी परिवार द्वारा 500 बर्तन का सेट बर्तन बैंक बनाने के लिए स्थानीय ग्राम वासियों को दिया जाएगा।

*भीलवाड़ा में करेंगे स्वच्छता पर्यावरण मेले का समापन*

              श्रीनगर अजमेर में विद्यालय भवन के लोकार्पण के पश्चात शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्राी श्री मदन दिलावर चित्राकूट धाम भीलवाड़ा जाएंगे। यहां सांय 4 बजे अपना संस्थान एवं नगर निगम भीलवाड़ा द्वारा आयोजित स्वच्छता पर्यावरण मेला हरित संगम – 2025 के समापन सत्रा में श्री मदन दिलावर मुख्य अतिथि होंगे।

 

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *