अजमेर। बड़ी खबर अलवर जिले से है। वहां आज सवेरे बड़ी घटना हुई है। गनीमत रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई। हांलाकि सड़कों की खस्ता हाल का एक बार फिर से खुलासा कर दिया है। दरअसल अलवर नेशनल हाईवे 248 पर सोमवार को हनुमान सर्किल कुछ आगे एक बड़ा हादसा हुआ। डस्ट से भरा एक डंपर सड़क के नीचे धंस गया, जिससे हाईवे पर तीन मंजिल और चौड़ा गड्ढा बन गया। हादसे में डंपर का पिछला हिस्सा जमीन में समा गया, जबकि अगला हिस्सा ऊपर ही रह गया। गनीमत रही कि ड्राइवर सुरक्षित बच गया। ट्रक का कुल वजन करीब 36000 किलो था।